रांची। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची के प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ योग करने का अवसर आम लोगों के पास है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है। रांची में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तीन सेंटर्स बनाये गये हैं। इनमें चर्च काॅम्प्लेक्स, न्यूक्लियस माॅल और सचिवालय प्रोजेक्ट भवन शामिल है। इन सभी केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त ई-ब्लाॅक मैनेजर आमजन से आवेदन प्राप्त करेंगे। बुधवार से 17 जून तक आम लोग निम्न केन्द्रों पर जाकर ऑफलाइन निबंधन करा सकते हैं।
This post has already been read 7215 times!