मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने घोषणा की है कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स उनके बच्चे की मां बनने वाली है। अर्जुन ने मंगलवार को यह खुशखबरी दी। इंस्टाग्राम पर इस बात को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “तुम्हारा साथ पाकर और सबकुछ नए सिरे शुरू कर खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं। इस बेबी के लिए तुम्हारा शुक्रिया बेबी।” इसके साथ फिल्म ‘रॉय’ के अभिनेता ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह गैब्रिएला के साथ है और गैब्रिएला का बेबी बंप नजर आ रहा है। गैब्रिएला दक्षिण अफ्रीका की एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह बॉलीवुड फिल्म ‘सोनाली केबल’ में भी काम कर चुकी हैं। अर्जुन की यह तीसरी संतान होगी। उन्होंने पहले पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। अर्जुन और मेहर शादी के 20 साल बाद पिछले साल अलग हो गए थे।
This post has already been read 6020 times!