मेदिनीनगर। उपायुक्त सह जिला
दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, 14वें वित आयोग एवं
मनरेगा आदि की समीक्षा की गई। मंगलवार को बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ.शांतनु
कुमार अग्रहरि ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण की धीमी गति
पर नाराजगी जताई। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी,
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं के कार्य में
तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने इन कार्यों में किसी तरह की
लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य को
प्राथमिकता के आधार पर 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा
कि पलामू जिले के कोई भी व्यक्ति को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़े,
इसे ध्यान देते हुए 30 जून तक छूटे लोगों का शौचालय निर्माण कार्य पूरा
कराया जाये। शौचायल निर्माण कार्य की विशेष जांच करने का भी निर्देश दिया।
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक शौचालय का
निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी। प्रधानमंत्री आवास
योजना के तहत सेपरेट आवास बनवाने और उसका जीओ टैगिंग करने का निर्देश दिया।
मनरेगा से चल रहे निर्माण कार्य को भी 30 जून तक पूरा करने का निर्देश
दिया। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित हरिहरगंज बीडीओ को शो-कॉज किया। उपायुक्त
ने 14वें वित आयोग की योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए स्ट्रीट लाइट, सोलर
पेयजलापूर्ति योजना और पेवर ब्लॉक के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, विभिन्न प्रखंडों
के बीडीओ आदि मौजूद थे।
This post has already been read 7166 times!