मुंबई । अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के बाक्स आफिस आंकड़ों में सोमवार को इतनी गिरावट आई कि ये फिल्म मुकाबले से बाहर होती चली गई। रिलीज के पहले तीन दिनों में लगभग 11 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को 2 करोड़ से भी कम का कारोबार किया, जिसके बाद ये बाक्स आफिस मुकाबले से बाहर हो गई। फिल्मी कारोबार के जानकार भविष्य में इस फिल्म से बहुत उम्मीदें नहीं रखते। जानकारों के मुताबिक, इस सप्ताह में फिल्म के कारोबार में बहुत बेहतरी नहीं आएगी। 75 करोड़ की लागत वाली ये फिल्म समलैंगिकता पर आधारित थी, जिसमें अनिल कपूर ने पहली बार अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ परदे पर काम किया था। इन दोनों के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला ने भी इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं। निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म का निर्देशन उनकी बहन शैली चोपड़ा ने किया था।
This post has already been read 7232 times!