धनबाद । तेतुलमारी थाना अंतर्गत मोदीडीह दुर्गा मंडप के समीप रहने वाले अनिल वर्णवाल की बेटी नेहा कुमारी (22) ने गुरुवार सुबह छत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वेस्ट मोदीडीह खास सिजुआ मुख्य सड़क पर राशन दुकान चलाने वाले अनिल वर्णवाल को तेतुलमारी थाना पुलिस किसी मामले की जांच को लेकर बुधवार से बार-बार अनिल एवं उसके परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी संबंध में नेहा के पिता को गुरुवार सुबह में ही थाने पर बुला लिया गया था। मां दुकान में थी, दोनों छोटे भाई स्कूल गये थे। नेहा घर में अकेले थी। इसी दौरान उसने फांसी लगा दी।
दरवाजा खुला होने के कारण कुछ देर बाद पड़ोसियों की नजर पड़ी। इसके बाद घटना की जानकारी नेहा के माता-पिता और प्रशासन को दी गयी।स्थानीय प्रशासन के पहुंचने के बाद उसे नीचे उतारा गया। युवती को इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रताड़ना के कारण ही लड़की की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
This post has already been read 7627 times!