अनाहत सिंह और नील जोशी ने जीता डच जूनियर स्क्वैश ओपन का खिताब

एम्सटर्डम। अनाहत सिंह और नील जोशी ने डच जूनियर स्क्वैश ओपन में क्रमशः लड़कियों और लड़कों के वर्ग का खिताब जीत लिया है। अनाहत ने लड़कियों के अंडर-13 वर्ग और नील ने लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता। ब्रिटिश जूनियर ओपन विजेता अनाहत ने एक कड़े संघर्ष में फ्रांस की लौरेन बल्टायन को शिकस्त दी। अनाहत ने लौरेन को 11-6, 11-7, 9-11, 7-11, 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं,नील ने इंग्लैंड के हसन खलील को शिकस्त दी। पहला गेम हारने के बाद नील ने वापसी करते हुए खलील को 10-12, 12-10, 11-4, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पर्थ अंबानी ने लड़कों के अंडर-15 वर्ग में रजत पदक जीता। पर्थ को फाइनल में नीदरलैंड के रोवन डेमिंग ने शिकस्त दी।

This post has already been read 8721 times!

Sharing this

Related posts