मुंबई। निर्देशक शुजित सरकार की नई फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग मंगलवार से लखनऊ में शुरु हो गई। शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार की सुबह लखनऊ पंहुचे। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु होने की जानकारी शेयर की।
बच्चन ने पोस्ट में लिखा- नई फिल्म, नई जगह और नए साथियों के साथ गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में शुरु होने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ काम करने जा रहे हैं। शुजित सरकार के साथ अमिताभ बच्चन की ये चौथी फिल्म है, जिसमें से तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
शुजित के साथ बच्चन की पहली फिल्म शू बाइट थी, जो रिलीज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने शुजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म पीकू में इरफान और दीपिका पादुकोण के साथ काम किया। शुजित सरकार की कंपनी में बनी फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। शुजित सरकार की पिछली फिल्म अक्तूबर में वरुण धवन हीरो रहे। वे इन दिनों शहीद उधम सिंह पर भी फिल्म बना रहे हैं, जिसमें शीर्ष भूमिका में विकी कौशल काम कर रहे हैं।
This post has already been read 7529 times!