अमेरिका-मैक्सिको सीमा- दीवार बनने तक मिलिशिया ने पहरेदारी की कसम खाई

सनलैंड पार्क (अमेरिका)। मिलिशिया ने अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको से जुड़ी मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनने तक वहां पहरेगारी करने की कसम ली है। इसके लिए उन्होंने राज्य के सबसे दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में एक शिविर बनाया है। इस शिविर में यूनाइटेड कांस्टिट्यूशनल पैट्रियॉट्स (यूसीपी) के आधा दर्जन सदस्यों का डेरा है। यह एक छोटे लेकिन अच्छी तरह से शस्त्रों से लैस मिलिशिया है, जिन्होंने अपने-आप को अमेरिकी सीमा की निगरानी अभियान के लिए समर्पित कर दिया है। हाल के महीनों में, मध्य अमेरिकी देशों से हजारों प्रवासी मैक्सिको पहुंचे हैं, जो मुख्य रूप से अपने देश में गरीबी और हिंसा की वजह से पलायन कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने के लिए कांग्रेस से अरबों डॉलर की मांग की है। उन्होंने इन अवैध प्रवासियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। यूसीपी का कहना है कि दीवार का निर्माण होने तक वह यहीं रहेंगे।

This post has already been read 7533 times!

Sharing this

Related posts