वॉशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका और भारत द्विपक्षीय मतभेदों को दूर करने के लिए ‘‘ पारस्परिक रूप से संतोषजनक ’’ समाधान ढूंढ लेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अच्छे रिश्ते के बीच में मामूली गतिरोधकों को नहीं आने देना चाहिए। श्रृंगला की यह टिप्पणियां अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के एकसाथ काम करने से विश्व एक बेहतर स्थान बन पाएगा और मतभेदों के बावजूद दोनों पक्ष साथ आएंगे। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार और शुल्क को लेकर कायम मतभेदों के संदर्भ में यह बयान दिया था। श्रृंगला ने कहा, ‘‘ हमें इन मामूली गतिरोधकों को अच्छे संबंधों के बीच नहीं आने देना चाहिए।’’ ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) के दूसरे शिखर सम्मेलन में गुरुवार को भारतीय राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को रणनीतिक रूप से देखा जाता है, सामरिक दृष्टि से नहीं।
This post has already been read 5756 times!