बेगूसराय । पूर्व वित्तमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई है। तमाम लोग अपने-अपने तरीके से अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेटली के निधन की सूचना मिलते ही बेगूसराय में शनिवार और रविवार को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बखरी में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुजर रही है। हमने कुछ ही दिनों में अपने कई स्तम्भ खो दिए हैं, हम सब मर्माहत हैं। प्रभु अरुण जेटली की आत्मा को शांति दें।
This post has already been read 7093 times!