रांची ।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि मतदान में टोकन सिस्टम को प्रभावी तरीके से लागू करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जाएं और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था हो।
चौबे गुरुवार को तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटोंं के लिए होनेवाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों में वोटिंग कंपार्टमेंट को छोड़कर पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जानी चाहिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं के घर पर फोटो वोटर स्लिप की डिलीवरी बीएलओ सुनिश्चित करें। इसका दैनिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी लें। तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा।
संवेदनशील मतदान केंद्रों में आर्म्ड फोर्सेज का मतदान दिवस के पूर्व डिप्लॉयमेंट हो
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों आर्म्ड पुलिस के जवानों की तैनाती मतदान दिवस के पूर्व सुनिश्चित की जाए। इन मतदान केंद्रों में मतदाता बिना किसी डर-भय के मतदान करें, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।
लाइसेंसी हथियार जमा किए जाने के मामले की करें मॉनिटरिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लाइसेंसी हथियार जमा करने की दिशा में की जाने वाली कार्रवाई की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जानी है, वहां मतदान दिवस के एक दिन पूर्व वेबकास्टिंग का ट्रायल कर लिया जाए। इसी तरह सभी मतदान केंद्रों में मतदान शुरु होने के पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए सभी प्रेजाइडिंग अफसरों को प्रशिक्षण देने की दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आवश्यक पहल करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हेलीड्रॉपिंग, दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराई जानेवाली सुविधाओं, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस समेत अन्य पुख्ता व्यवस्था, उड़नदस्ता और स्टैटिक सर्विवांस टीम द्वारा की जाने वाली कार्रवाई समेत अन्य तैयारियों की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
This post has already been read 6371 times!