लोहरदगा । आजसू पार्टी कुड़ू समिति की ओर से रविवार को कुडू प्रखंड के रूद मंगल बाजार टांड में चुनावी सभा का आयोजन किया गया।
चुनावी सभा में पहुंचे आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनावी सभा का शंखनाद करते हुए कहा कि पार्टी लोहरदगा तथा राज्य के स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं करेगी। माटी की पार्टी लाट साहब की राजनिति नहीं चलने देगी, राष्ट्रीय दल ने चुनाव को व्यवसाय बना दिया है। आजसू यह तय करेगी कि गरीब के घर चूल्हा कैसे जले। दिल्ली से नहीं अब गांव से सरकार चलेगी, पंच जो तय करेगा उसे मंच को सुनना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि चोला बदल लेने से चरित्र नहीं बदल जाता है। लोहरदगा का विकास रोकने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है। लोहरदगा की जनता का स्वाभिमान बिकाऊ नहीं है। उन्होंने कहा कि विरासत से नहीं माटी से पैदा होकर तिलक करने वाला कमल किशोर भगत लोहरदगा को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास किया, तो राजनीतिक साजिश कर लोहरदगा का विकास रोकने का काम किया गया। राज्य के पंचायत को सजाना है तो गांव की सरकार बनानी होगी।
मौके पर आजसू पार्टी के लोहरदगा विधानसभा उम्मीदवार नीरू शांति भगत ने कहा कि आजसू आंदोलनकारियों की पार्टी है। महिलाओं का सम्मान तथा स्वरोजगार से जोड़ना प्राथमिकता है। विधायक बनकर नहीं गांव की बेटी बनकर लोहरदगा की सेवा करूंगी। कमल किशोर भगत के अधूरे सपनों को पूरा करते हुए लोहरदगा को राज्य में मॉडल जिला बनायेंगे।
This post has already been read 7201 times!