सरयू राय को टिकट नहीं देना भाजपा की नीति को दर्शाता हैः बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर । जमशेदपुर पश्चिम से कॉग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। इस क्रम रविवार को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाको में पदयात्रा कर लोगों से अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बन्ना ने कहा कि उनकी जीत पक्की है क्योंकि पिछले पांच वर्षों से इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। यहां के लोग कई समस्या से जूझ रहे हैं। सरकार के प्रति जनता में काफी आक्रोश है क्योंकि सरकार ने जनता के हितों को नजरअंदाज किया है और उसी के कारण आज यह माहौल बदला हुआ है। 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को संस्कारहीन पार्टी बताया और सरयू राय जैसे लोगों को पार्टी से इस प्रकार बेदखल करने पर चिंता जतायी। कहा, अब इस पार्टी की कोई नीति-सिद्धांत नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल में जो पार्टी के कभी मेनोफेस्टो कमेटी चैयरमैन हुआ करते थे, कभी पार्टी के हनुमान हुआ करते थे, लेकिन आज पार्टी ने सरयू राय जैसे नेता को अपमान के साथ टिकट से बेदखल कर दिया। यह भाजपा के कथनी और करनी दर्शाता है।  

This post has already been read 6273 times!

Sharing this

Related posts