मुंबई। एयरटेल ने अब रिलायंस जियो के जियोफाई को कड़ी टक्कर देने के लिए 6 महीने के एडवांस रेंटल प्लान की शुरुआत की है। इसके साथ ही एयरटेल ने अपने हॉटस्पॉट प्लान को अब रिवाइज कर दिया है। अब जियो के ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे इसके बाद से टि्वटर पर बॉयकट जियो ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। वहीं अब ज्यादातर ग्राहक एयरटेल की तरफ मुड़ने का विचार बना रहे हैं। जिस वजह से रिलायंस जियो की ग्राहक एयरटेल और आईडिया में जाना पसंद कर रहे हैं। भारतीय एयरटेल प्रीपेड योजना आने वाले दिनों में अधिक बड़ने वाली है और यह बात दर्शाती है कि दीर्घकालीन प्रीपेड योजनाएं कुछ ऐसी होती है जो ग्राहकों को पसंद आती है क्योंकि वह प्रतिरूप या अधिक डेटा प्रदान करती हैं। एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 299 वाला प्लान पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2.5 जीबी 4जी/3जी/2जी हाई-स्पीड डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता प्रतिदिन 100 एसएमएस के भी हकदार होंगे। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें उपभोक्ताओं को अमेजन प्राइम का फ्री मेंबरशिप भी दिया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
This post has already been read 7954 times!