पंजाब के अमृतसर से आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, पाक भेजता था खुफिया जानकारी

अमृतसर : स्पेशल ऑपरेशन सेल स्टाफ ने आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को शुक्रवार को राज्य में सक्रिय जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस पाकिस्तानी जासूस को चंडीगढ़ भेज दिया है। जहां केंद्रीय और पंजाब सरकार की अलग-अलग एजेंसी उससे पूछताछ करेंगी। जासूस की पहचान राजकुमार निवासी फाजिल्का के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी का संपर्क लाहौर व रावलपिंडी में बैठे आईएसआई के अधिकारियों के साथ था। राजकुमार पाकिस्तानी सिम का प्रयोग कर व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भारत की सैन्य जानकारियां भेजता था। अमृतसर की स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने गुप्त सूचना के बाद राजकुमार को पकड़ा। उसके पास से दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

This post has already been read 9642 times!

Sharing this

Related posts