‘टू किल ए मॉकिंगबर्ड’ देखने के बाद अर्जुन हुए भावुक

न्यूयॉर्क। अभिनेता अर्जुन कपूर ने यहां ब्रॉडवे में ‘टू किल ए मॉकिंगबर्ड’ नाटक को देखा जिसे देखने के बाद उनका कहना है कि वह इससे काफी भावुक हो गए। अर्जुन ने बुधवार की रात को ट्वीट किया, “एक कलाकार के तौर पर हम किसी के काम को ग्रहण करने के मामले में सुन्न पड़ जाते हैं क्योंकि हमे एक हद तक इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में पता होता है, लेकिन कभी-कभार कुछ ऐसी भी चीजें आती हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है इसलिए मैंने ब्रॉडवे में ‘टू किल ए मॉकिंगबर्ड’ को देखा।” 34 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा, “इस नाटक को देखने के बाद क्रोध, भ्रम, उदासी और उम्मीद सभी को एक साथ महसूस किया।” अर्जुन ने आगे कहा कि यह अमेरिका में गृह युद्ध के बाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, लेकिन आज भी यह दुनियाभर में प्रासंगिक है..प्रत्येक कलाकार उम्दा थे। इसके आगे अर्जुन ने कहा कि जेफ डेनियल ने कलाकारों के समूह का नेतृत्व इस ढंग से किया जिसे केवल वही कर सकते हैं। अर्जुन ने नाटककार आरोन सॉर्किन के काम की भी तारीफ की। अर्जुन के मुताबिक, इस पूरे नाटक को काफी बेहतर ढंग से लिखा गया है और उन्होंने इसके हर मिनट का आनंद लिया। ‘टू किल ए मॉकिंगबर्ड’ एक उपन्यास है जिसे हार्पर ली ने लिखा है।

This post has already been read 6800 times!

Sharing this

Related posts