NationalPosted at: 28-03-2019 16:38:20
जम्मू । शोपियां जिले में केल्लर गांव के यारवन क्षेत्र में गुरुवार सुबह मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों की खबर फैलते ही हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। जिले में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई हैं। स्थानीय युवा सड़कों पर उतर आए और वहां मौजूद सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान प्रर्शनकारियों ने देश-विरोधी और सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी की।
सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया। खबर लिखे जाने तक हिंसक झड़पें जारी थी। शोपियां एवं पुलवामा में सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। परिचालन भी ठप है।
शोपियां जिले के केल्लर गांव के यारवन क्षेत्र में गुरुवार सुबह आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सुबह से ही शोपियां और कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
This post has already been read 9669 times!