'बेल बॉटम' के प्रदर्शन पर किसानों का विरोध
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ के सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बैन होने के बाद अब मेकर्स को पंजाब में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म को सोमवार को चंडीगढ़ के फव्वारा चौक स्थित सिनेमा हॉल में दिखाया गया, जहां भारी संख्या में किसान फिल्म के विरोध में जमा हो गए।
किसान मजदूर एकता संगठन के दिखाईं नाम पर जुटे किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर अक्षय कुमार किसानों के पक्ष में नहीं हैं। इसलिए पंजाब में उनकी कोई भी फिल्म नहीं चलने दी जाएगी। फव्वारा चौक स्थित सिनेमा हॉल के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन करने के बाद किसानों ने फिल्म देखने के बाद निकले दर्शकों के विरोध में काली पट्टियां और सिनेमा हॉल के प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा।

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर शनिवार तक बेल बॉटम फिल्म नहीं हटाई गई तो सिनेमा हॉल के बाहर धरना दिया जाएगा। बता दें कि अक्षय कुमार और वानी कपूर की वर्ल्ड रिलीज फिल्म ‘बेल बॉटम’ को विदेशों में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सऊदी अरब, कुवैत और कतर ने फिल्म में गलत तथ्य दिखाए जाने का हवाला देते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिल्म प्रमाणन प्राधिकरण का कहना है कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। नतीजतन, तीनों देशों में फिल्म बेल बॉटम की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्लेस्टोरे से एप्प डाउनलोड करें :
This post has already been read 25135 times!