एक बार फिर इंसानियत की हुई जीत, समाजसेवी ज्योति शर्मा के प्रयास से अफगानिस्तान से रांची लौटा बबलू

रांची : अफगानिस्तान से काफी मशक्‍कत के बाद बोकारो का बबलू आखिरकार रविवार की रात रांची एयरपोर्ट पहुंच गए. हालांकि, इससे पहले ही अफगानिस्तान से बबलू रविवार को दिन में दिल्ली पहुंच गए थे. दिल्ली से रविवार शाम को विस्तारा की फ्लाइट से बोकारो के गोमिया के रहने वाले बबलू रांची पहुंचा. रांची एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बबलू की सबसे पहले कोरोना वायरस की जांच कराई गई.

और पढ़ें : सऊदी अरब, कुवैत और कतर के बाद पंजाब में अक्षय कुमार की फिल्म बैन

बबलू को अफगानिस्तान से रांची लाने में रांची के ही एक समाजसेवी ज्योति शर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई. ज्योति शर्मा ने बबलू के दिल्ली से रांची लौटने के फ्लाइट का खर्च उठाया. जब तक बबलू अफगानिस्तान में फंसा था, ज्योति लगातार उनेके संपर्क में रहे. साथ ही दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में भी लगातार बने रहे.

जब तक बबलू अफगानिस्तान ने फंसा था, ज्योति लगातार उसके संपर्क में रहे

रांची एयरपोर्ट पर उतरते ही बबलू ने अपनी धरती को प्रणाम किया और सही सलामत अफगानिस्तान से अपने देश पहुंचने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर कहा कि देश की बहनों का आशीर्वाद ही था जो कि विपरीत परिस्थिति में वह अपने घर पहुंचने में सफल रहे. बबलू ने उम्मीद जताई कि जो भी भारतीय अफगानिस्तान में फंसे हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द भारत सरकार वहां से निकालकर अपने देश लाएगी.

अफगानिस्तान में प्राइवेट कंपनी में ऑपरेटर थे बबलू
बोकारो के रहने वाले बबलू अफगानिस्तान में एक प्राइवेट कंपनी में ऑपरेटर के पद पर बीते 2018 से काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होना शुरू हुआ, वहां हालात बिगड़ने लगे और अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में काम करने वाले विदेशियों की जान आफत में पड़ गई. बताया जा रहा है कि कई भारतीय अभी भी वहां फंसे हैं. ऐसे में वे मदद की गुहार लगा रहे हैं. वैसे फंसे हुए लोग भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. बता दें कि रविवार को ही गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीयों को लेकर अफगानिस्तान से एक विमान लैंड किया था.

ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : https://www.facebook.com/avnpostofficial

This post has already been read 14133 times!

Sharing this

Related posts