Ranchi : चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया है। रिम्स पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लालू प्रसाद यादव को वार्ड के अंदर शिफ्ट किया गया। वह पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर रूम ए-1 में भर्ती रहेंगे। वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव ने उन्हें सहारा दिया।
डॉ विद्यापति की देखरेख में लालू प्रसाद यादव को भर्ती किया गया है। मेडिकल बोर्ड में विद्यापति के अलावा डॉ सीबी शर्मा, डॉ डीके झा, डॉ पीके भट्टाचार्य, एचओडी कार्डियोलॉजी डॉ प्रकाश, एचओडी यूरोलॉजी डॉ अरशद जमाल, और नेफ्रोलॉजी की डॉ प्रज्ञा घोष पंत हैं। लालू को रिम्स पहुंचाने के लिए कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, झारखंड के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण, श्याम राजक, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, लालू के साले प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे थे।
क्या आपको पता है झारखण्ड सरकार की योजनाओं के पीछे कौन है
लालू यादव को अदालत से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले जाया गया और प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया। उल्लेखनीय है कि, दोषी करार होने के बाद लालू की ओर से अधिवक्ता ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अदालत को आवेदन दिया था, जिसके बाद अदालत ने जेल प्रशासन को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 65709 times!