अफगानिस्तान: मोर्टार विस्फोट में 7 बच्चों की मौत, 10 घायल

काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार को एक मोर्टार विस्फोट में 7 बच्चों की मौत हो गई वहीं 10 घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अस्सादुल्लाह दावलात्जई ने बताया यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे उस समय हुआ जब बासराम क्षेत्र में बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में पीड़ित सभी की उम्र 15 वर्ष से कम है। प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख अब्दुल मारौफ जलीली ने बताया कि पीड़ितों में 7 की मौत हो गई है जबकि 10 घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। हालही में संयुक्त राष्ट्र माइन एक्शन सर्विस ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत करके बताया कि अफगानिस्तान में 2017 में हर महीने 150 लोग लैंडमाइन या अन्य विस्फोटों के चपेट में आए हैं।

This post has already been read 8875 times!

Sharing this

Related posts