रांची। सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर पिठोरिया की युवती ऋचा पटेल को जेल भेजना ,फिर उसे सशर्त जमानत देने का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। फेसबुक पर टिप्पणी करने के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह के कुरान की पांच प्रतियां बांंटने वाले आदेश के खिलाफ रांची जिला बार एसोसिएशन में आक्रोश है।बुधवार को अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत का बहिष्कार किया।
एसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन ने बताया कि ऐसी शर्त लगाने से बार और बेंच के बीच दूरियां और सामाजिक वैमनस्यता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर रांची जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट का बहिष्कार किया है । उन्होंने प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार से मिलकर रिचा की जमानत के साथ शर्त हटाने की मांग की।
मौके पर एसोसिएशन के संजय विद्रोही ने कहा कि पूर्व में भी न्यायिक दंडाधिकारी के रवैया से अधिवक्ता नाराज थे। इसके बाद इस तरह का फैसला देकर उन्होंने अधिवक्ता समाज को विरोध करने के लिए मजबूर किया है।
This post has already been read 6195 times!