रामगढ़ के गाँवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अलग ग्रामीण फीडर तैयार

रामगढ़। रामगढ़  जिले के गांवों में अब निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए बिजली विभाग ने अलग से ग्रामीण फीडर तैयार किया है।इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आईपीडीएस योजना के तहत रामगढ़ ग्रामीण फीडर को शहर से अलग करने की योजना थी। इसलिए अलग से फीडर का निर्माण किया गया है। यह फीडर केवल ग्रामीण क्षेत्रों से संयोजित रहेगी एवं शहरी फीडर रामगढ़ के पटेल चौक तक रह जाएगी।

इससे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूूर्ति सुगम हो सकेगी। ग्रामीण फीडर से गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए जो लाइन बनायी गयी है उस लाइन में एक रेलवे क्राॅसिंग बिजुलिया पुल के पास पड़ रहा है जिसके क्राॅसिंग कार्य का अनुमोदन रेलवे से प्राप्त हो चुका है, जिसे 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।एडीपी योजना के तहत निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र छत्तरमाण्डू (समाहरणालय परिसर) का निर्माण कार्य प्रगति में है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीडीयूजीजेवाई 12 प्लान योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र नावाडीह का निर्माण प्रगति में है। इस सब स्टेशन के चालू होने से नावाडीह, बरलंगा, पूरबडीह, मूरी रोड आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सकेगी। उक्त उप केन्द्र को 31 अगस्त तक चालू कर लिया जाएगा। जेएसबीएवाई फेज 1 के तहत 11 केवी लाईन एवं एलटी लाईन सुदृढ़ किया जा सकेगा एवं बेहतर वोल्टेज के साथ आपूर्ति की जा सकेगी। 

This post has already been read 7700 times!

Sharing this

Related posts