लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर मार्वेल यूनीवर्स के ‘एवेंजर्स’ में तीरअंदाज हॉकआई की भूमिका अदा कर चुके हैं। अपनी सुपरहीरो ईमेज से उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक लिया ताकि वह अपने जुनून म्यूजिक पर ध्यान दे सके और अब जेरेमी अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मेन अट्रैकशन’ के साथ दर्शकों के सामने हैं। जेरेमी ने गुरुवार को ट्वीट किया, “‘मेन अट्रैकशन’ म्यूजिक वीडियो अब जारी हो गया है! यूट्यूब पर इस पूरे वीडियो को देखने के लिए इसका लिंक मेरे बायो में है।”इस वीडियो में जेरेमी काले परिधानों में कभी दर्शकों के सामने परफॉर्म करते हुए तो कभी सड़कों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही जेरेमी के प्रशंसक उनके समर्थन में आगे आते नजर आए। एक ने लिखा, “एक अभिनेता, एक गायक, आप एक महान कलाकार हैं।”एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “बहुत ही अच्छा गाना है। आवाज भी अच्छी है।”लोगों को जेरेमी की आवाज में यह गाना बेहद पसंद आ रहा है।
This post has already been read 9187 times!