बच्ची के नाले में डूबने के मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई : सीपी सिंह

रांची। रांची के हिन्दपीढ़ी में खुले नाले में गिरने से हुई पांच वर्षीय फलक की मौत के मामले पर राज्य सरकार गंभीर है। इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनपर कार्रवाई की जायेगी।

राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि नाले में गिरकर बच्ची की मौत हुई है, यह बहुत ही दुखद है। इस मामले में किसकी गलती थी, यह जांच का विषय है। इस मामले उन्होंने नगर आयुक्त मनोज कुमार को जांच का आदेश दिया है। जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजधानी में चाहे छोटे या बड़े नाले हों, सभी ढंके होने चाहिए। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। कहीं न कहीं इस मामले में लापरवाही हुई है। इसकी जांच की जा रही है। सिंह ने कहा कि बरसात का मौसम है, पानी ओवर फ्लो हो जाता है। गत दिनों उन्होंने लाइन टैंक रोड के पास निरीक्षण किया था। इस दौरान कई नालों के स्लैब को जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया था। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द स्लैब लगाई जाये।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को हिन्दपीढ़ी के नाला रोड में एक खुले नाले में गिरने से पांच वर्षीय फलक की मौत हो गयी थी। उसका शव आठ किलोमीटर दूर नामकुम में मिला था।

This post has already been read 7491 times!

Sharing this

Related posts