नितिन गडकरी से मिले सांसद संजय सेठ, राजमार्ग संबंधी समस्याओं को रखा

रांची। रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झारखंड के राजमार्ग की समस्याओं को उनके समक्ष रखा।

सेठ ने रांची लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग रखी। सांसद ने नगड़ी एनएच-23 रेलवे लाईन बने, आरओबी को बनाने की मांग रखी। नितिन गडकरी ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अभी जो आरओबी बने हैं, उसे तोड़कर एनएच द्वारा नया आरओबी बनाया जाएगा। पूर्व के आरओबी कम चौड़े और पुराने तरीके से बनाये गए हैं। इसलिए इसे नये तरीके से बनाये जायेंगे, इसकी मंजूरी भी उन्होंने दे दी।

जाम की समस्या को देखते हुए रातू रोड, किशोरी यादव चौक से सर्ड, हेहल तक रोड बनाने की मांग रखी। इस रोड के निर्माण की मंजूरी भी देते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। रातू रोड को एलीबेटेड रोड के निर्माण एवं हरमू फ्लाई ओवर का जल्द से निर्माण हो, इसपर उन्होने आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों से विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया जाएगा। साथ ही सेठ ने कहा कि एनएच-33 के अंतर्गत रांची-चांडिल फोर लेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करने एवं विकास विद्यालय से नामकुम तक एनएच-20 (पुराना एनएच-99) रिंग रोड का कार्य जल्द पूरा किया जाए तथा रांची-टाटीसिलवे-सिल्ली-मुरी रोड, मुरी-गोला रोड एनएच-33, सिल्ली-बनता हजाम टिकार रंगामाटी रोड, कांटा टोली चौक से नेवरी विकास (एनएच-33), रातू काठी टांड़ चौक से डोभी जीटी रोड भाया बूड़मू, (खेलारी)-गया-मैकलुस्कीगंज (खेलारी) से पतरातू तक फोर लेन बनाने की मांग रखी।

This post has already been read 7723 times!

Sharing this

Related posts