डेंगू होने की वजह से चुनौतीपूर्ण रहा एक्शन सीन्स करना : श्रद्धा कपूर

  • सुपर स्टार प्रभास और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की ‘साहो’ रिलीज होने को तैयार 

मुंबई। बाहुबली फेम’ साउथ के सुपर स्टार प्रभास और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ के रिलीज होने के कुछ ही दिन शेष रह गये हैं । ऐसे में प्रभास और श्रद्धा ‘साहो’ के प्रमोशन में दिन रात एक किए हुए हैं। श्रद्धा को फिल्म शूटिंग के दौरान डेंगू हो गया था जिसकी वजह से एक्शन सीन्स करना उनके लिए चुनौती भरा रहा जिसका असर अभी भी उनको है। थकावट और कमजोरी महसूस कर रही श्रद्धा फिल्म प्रमोशन में पीछे नहीं हटी हैं । बड़े बजट होने के अलावा इस फिल्म की स्टारकास्ट और एक्शन सीन्स भी चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म शाहो को लेकर एक साक्षात्कार में श्रद्धा ने बताया कि शुटिंग के दौरान मुझे डेंगू हो गया था जिसकी वजह से एक्शन सीन्स करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे एक्शन सीन्स के लिए कुछ ट्रैनिंग भी लेनी पड़ी थी। इसके लिए बाहर से एक्शन  डायरेक्टर आये थे । उन्होंने पहले एक प्लानिंग कर मुझे सिखाया। एक्शन सीन्स के लिए मुझे कोरियोग्राफी की तरह सीखना पड़ा । श्रद्धा ने इसके पहले बताया था कि ”मैं बहुत थकान महसूस कर रही हूं और यह साल मेरे लिए शारीरिक रूप से काफी थकान देने वाला रहा। इस साल मैंने लगातार तीन फिल्मों की शूटिंग की है। मुझे ऐसा लगता है कि अब मुझे कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए।” दरअसल श्रद्धा की बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने की कगार पर हैं । 30 अगस्त को उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘साहो’ रिलीज हो रही है। इसके बाद उनकी फिल्म छिछोरे रिलीज होगी। इसके कुछ महीनों बाद यानि जनवरी में श्रद्धा कपूर और वरूण धवन स्टारर स्ट्रीट डांसर रिलीज होने जा रही है। ‘बाहुबली’ की जबरदस्त सफलता के बाद प्रभास ‘साहो’ में एक बार फिर रूपहले पर्दे पर दिखेंगे। फिल्म में चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे सितारे भी नजर आएंगे। कई भाषाओं में रिलीज हो रही इस फिल्म को ग्रैंड तरीके से रिलीज करने की तैयारी है। जैसा अक्सर रजनीकांत की फिल्मों में देखने को मिलता है। ‘साहो’ सुजीत द्वारा निर्देशित है। अब प्रभास की ‘साहो’ बाहुबली के मुकाबले कितनी धूम मचाती है यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा, जिसके लिए करना पड़ेगा थोड़ा सा इंतजार। 

This post has already been read 7562 times!

Sharing this

Related posts