रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली में बुधवार को चलती बाइक में अचानक आग लग गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से बाइक (जेएच01 सीएच 6884) में आग लगी।
बाइक मो. नियामत की बतायी जाती है। आग लगने के बाद नियामत गाड़ी छोड़कर कूद गया। उसकी डंगरा टोली में मीट की दुकान है। आस-पास के लोगों की मदद से बाइक में लगी आग को बुझाया गया। आग बुझाने में काफी देर होने की वजह से बाइक जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए वाहन को किनारे कराया और घटना की जानकारी ली।
एक अन्य घटना में महिला थाना के कैंपस में लगे ट्रांसफार्मर में भी बुधवार को अचानक आग लग गयी। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिजली की लाइन काट दी, जिससे वहां बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।
This post has already been read 5969 times!