डीजीपी से मिला दस्ता का प्रतिनिधिमंडल

रांची । युवा दस्ता का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीजीपी कमल नयन चौबे, डीआईजी होमकर अमोल वेनुकान्त और एसएसपी अनीश गुप्ता से मिलकर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। मौके पर युवा दस्ता के अध्यक्ष बादल सिंह और आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मां के भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस संबंध में काफी महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा।

 मौके पर युवा दस्ता के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से राजधानी रांची में मां भवानी की पूजा 155 जगहों पर होती है। इस अवसर पर लाखों की भीड़ माँ के दर्शन को आते हैं। इस अवसर पर सभी पंडालो में सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड से निगरानी, महिला पुलिसकर्मी की व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी, सभी पंडालो में पुलिस पदाधिकारियों का हेल्प लाइन नंबर लगाना, फायर बिग्रेड की व्यवस्था  की जाए। 

डीजीपी ने कहा कि हमें युवा दस्ता पर पूरा भरोसा है। युवा दस्ता के सभी युवा हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभाते है। इस वर्ष के 155 पंडालों में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहेंगे। 

This post has already been read 8124 times!

Sharing this

Related posts