रांची। हमारे सभी विधायक सांसद सभी मुद्दों पर एक मत हैं। उनके बीच कोई मतभेद-मनभेद नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश ने संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित करते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके 83 में जन्मदिवस पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की उन्होंने उम्मीद किया कि श्री खड़गे के निर्देशन में संगठन दिनों दिन मजबूती से कार्य करेगा और उनका स्नेह और सहयोग कार्यकर्ताओं को मिलता रहेगा।
25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसके उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में झारखंड से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि संगठन सृजन के तहत जिला प्रखंड एवं मंडल स्तर तक नियुक्ति हो गई है अभी सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस माह के अंत तक सभी जिलों में संगठन सृजन के तहत समितियों के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा 15 अगस्त तक बीएलए स्तर तक गठन करके संगठन सृजन का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन एवं मंत्रियों के बारे में भ्रामक समाचार प्रचारित प्रसारित करने की कोशिश की जा रही है।
विगत दिनों ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह अपने क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को लेकर अधिकारियों के कार्यालय अपने समर्थकों के साथ गई थी, अधिकारियों द्वारा जलापूर्ति के संदर्भ में समस्या बताने पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री से तत्काल दूरभाष पर बात कर उन्होंने समस्या का निदान निकलवाकर पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कराया इस क्रम में मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे वहां उपलब्ध चौकी पर बैठ गई थी जिसे धरना की संज्ञा दे दी गई, हकीकत इससे कोसों दूर है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पुत्र कृष अंसारी के संदर्भ में इसी तरह का ट्रायल किया गया। कृष अंसारी अपने शिक्षक को देखने हॉस्पिटल गए थे उन्होंने ना तो किसी पदाधिकारी को ना किसी चिकित्सक को अपने आगमन की पूर्व सूचना दी थी ना ही वहां पर उन्होंने किसी को निर्देश दिया ना ही किसी प्रशासनिक और चिकित्सकीय कार्य में हस्तक्षेप किया फिर भी फिर भी उनके अस्पताल जाने को लेकर एक राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की गई। समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप को स्मार्ट सिटी के म्यूटेशन के आदेश का जो कागज दिखाया गया था उसे देखकर उन्होंने टेबल पर रख दिया था लेकिन इस मामले को तूल देकर विधायिका और कार्यपालिका के बीच भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की गई।
एचईसी के जमीन के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एचईसी के लिए 8000 एकड़ के लगभग जमीन का अधिग्रहण किया गया था,काफी जमीन पर आधारभूत संरचनाओं तथा कारखाना का निर्माण किया गया तथा काफी जमीन खाली पड़ी रही जिसे एचईसी ने अपने अधिकार में नहीं लिया एक काफी लंबा समय गुजर गया है उसके बाद से जो भी वैधानिक प्रक्रियाएं हुई हैं और वर्तमान में जो वैधानिक प्रक्रिया है उसे देखा जाएगा सरकार उस पर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से एकजुट है और एक मजबूत गठबंधन के साथ हम सरकार चला रहे हैं। गठबंधन का नेतृत्व युवा मुख्यमंत्री कर रहे हैं, कैबिनेट पूरी तरह जनहित की कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में लगी है जिसका फायदा आम लोगों को मिल रहा है। जनहित के मुद्दों को उठाना सरकार से नाराजगी नहीं बल्कि जनता की आवाज है जिसे कांग्रेस जिम्मेदारी के साथ पूरा करती है। जन समस्याओं का समाधान के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है भाजपा हर मुद्दे को राजनीतिक तूल देने का प्रयास करती है।
संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रभारी डॉ. सीरीबेला प्रसाद,कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक पूर्व मंत्री बादल पत्र लेख मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी सोनाल शांति, सोशल मीडिया अध्यक्ष गजेंद्र सिंह,कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान भी उपस्थित थे।
This post has already been read 2689 times!