सैमसंग स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया

रांची: सैमसंग सेमीकंडक्टर इंडिया रिसर्च (एसएसआईआर) ने कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में अपना पहला “सैमसंग स्किल डेवलपमेंट सेंटर” शुरू किया। अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व पहल के तहत, एसएसआईआर ने पांच आधुनिक प्रयोगशालाओं को बनवाने में मदद की है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग (एआई/एमएल), साइबरसिक्योरिटी, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और कोर इंजीनियरिंग जैसे विषयों में छात्रों को व्‍यावहारिक तरीके से सीखने का मौका देंगी। यह पहल सैमसंग का देश के दूरदराज इलाकों में युवाओं को सशक्त बनाने और स्‍टूडेंट्स में इंजीनियरिंग व नई-नई तकनीकों में रुचि जगाने का प्रयास है। इन प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरण हैं, जो छात्रों को उद्योग के लिए जरूरी कौशल सिखाने में मदद करेंगे। इस सहयोग से सैमसंग युवाओं को ताकत देना, शिक्षा को बेहतर करना और पूरे देश में वैज्ञानिक जिज्ञासा व नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहता है। नई शुरू की गई पांच प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित सुविधाएं हैं। इससे छात्रों के लिए नवाचार का एक इकोसिस्‍टम तैयार होगा, जिससे उन्हें अपनी शैक्षिक पाठ्यक्रम के तहत उद्योग-क्षमता वाले कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी। यहां छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।

This post has already been read 286 times!

Sharing this

Related posts