रातु : रातु क्षेत्र में एक बार फिर हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हेहल और बड़काटोली के लोगों द्वारा खदेड़ने के बाद हाथी रातु, ब्रजपुर की ओर बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों में हाथी की वापसी से डर और चिंता है।
This post has already been read 365 times!