विशाखापत्तनम: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-18 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर एक विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली है। टीम ने 210 रन का टारगेट 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर हासिल किया। आशुतोष शर्मा ने शाहबाज अहमद की बॉल पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। वे 66 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और एक विकेट बाकी था। ऐसे में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पहली बॉल पर मोहित शर्मा को स्टंपिंग करने का मौका गंवा दिया। मोहित ने अगली बॉल पर सिंगल लिया, तीसरी बॉल पर आशुतोष ने छक्का मारकर टीम को जीत भी दिला दी।
विशाखापट्टनम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 72 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए। जवाबी पारी में दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। जैक फ्रेजर-मैगर्क 1, अभिषेक पोरेल शून्य और समीर रिजवी 4 रन बनाकर आउट हो गए।
7वें नंबर पर उतरे आशुतोष शर्मा ने 31 बॉल पर नाबाद 66 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। आशुतोष ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 48 रन की अहम साझेदारी की। फिर विपराज निगम के साथ 55 रन भी जोड़े। आखिरी विकेट के लिए 6 बॉल पर नाबाद 19 रन की साझेदारी भी हुई।निकोलस पूरन (75) और मिशेल मार्श (72) के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया।
आज दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए एडेन मार्कराम और मिशेल मार्श की सलामी जोड़ी ने तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. पांचवें ओवर में विप्रज निगम ने एडेन मार्कराम (15) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. इसके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए और मिशेल मार्श के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर में मुकेश कुमार ने मिशेल मार्श को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. मिशेल मार्श ने 36 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 72 रन बनाये. इसके बाद 14वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने शतक की ओर बढ़ रहे निकोलस पौर्न को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. इसके बाद डेविड मिलर के अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के बॉलिंग अटैक के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत (0) को आउट कर लखनऊ को तीसरा और चौथा झटका दिया। आयुष बदुनी (चार) भी कुलदीप का शिकार बने. लखनऊ का छठा विकेट शार्दुल ठाकुर (शून्य) के रन आउट होने पर गिरा. शाहबाज अहमद (नौ) को 19वें ओवर में मिशेल स्टार्क ने आउट किया. इसी ओवर में स्टार्क ने रवि बिश्नोई (0) को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट लिया। डेविड मिलर ने 19 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए. लखनऊ सुपरजायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन और आयुष बदुनी ने दो विकेट लिए. विप्रज निगम और मुकेश कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
This post has already been read 1412 times!