पाकुड़ में SDPI कार्यालय में छापेमारी कर वापस लौटी ED की टीम, कई अहम दस्तावेज ले गई साथ

पाकुड़ : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पाकुड़ में एसडीपीआई कार्यालय में घंटों छापेमारी की। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख से घंटों पूछताछ की और कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई।

एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख ने पत्रकारों को बताया कि ईडी की टीम तीन दस्तावेज अपने साथ लेेकर गई है, इसमें क्या है हम ये नहीं बता सकते। हंजेला शेख ने आगे कहा कि ईडी के अधिकारियों ने पार्टी फंड के बारे में पूछताछ की और मेरे द्वारा दिये गये जवाब से अधिकारी संतुष्ट नजर आये। उन्होने आगे कहा कि एसडीपीआई के बढ़ते प्रभाव से केंद्र सरकार चिंतित है इसलिए बेवजह केंद्रीय एजेंसी के द्वारा परेशान किया जा रहा है। हमारे नेता एमके फैजी को गिरफ्तार कर एसडीपीआई का अस्तित्व खत्म करना चाहती है लेकिन वे सफल नहीं होंगे।एसडीपीआई एक राजनीतिक पार्टी है और ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है जो देश के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान का सम्मान करते हुए देश के दबे-कुचले लोगों की आवाज बनने और उन्हें जनता के बीच पेश करने के लिए संवैधानिक तरीके से काम करती है।

This post has already been read 274 times!

Sharing this

Related posts