CM हेमंत पत्नी कल्पना संग पहुंचे ऑर्किड हॉस्पिटल, सड़क हादसे में घायल सांसद का जाना हाल

राँची : CM हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रांची के ऑर्किड अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने इलाजरत जख्मी सांसद महुआ माजी का हाल-चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद CM देवघर के लिए रवाना हो गये। देवघर में CM हेमंत सोरेन को शिव बारात में शिरकत करना है। यहां याद दिला दें कि आज यानी बुधवार की सुबह सांसद महुआ माजी की कार का एक्सीडेंट हो गाय था। उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी। कार उनके बेटे चला रहे थे। हादसा तालेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास हुआ था। इस हादसे में उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गये। फिलहाल सभी ऑर्किड अस्पताल में हैं।

This post has already been read 482 times!

Sharing this

Related posts