महाशिवरात्रि के अवसर पर सुगम जलार्पण के साथ सुरक्षित तरीके से भव्य शिवबारात में शामिल हो सकेंगे बाराती: उपायुक्त

■ उपायुक्त ने कार्यरत एजेंसी को लाइटिंग और साजसज्जा के कार्य को और बेहतर करने का दिया निर्देश….

■ ड्रोन शो, लेजर शो, विशेष लाइटिंग के साथ भव्य शिवबारात का होगा आयोजन….

■ उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….

■ जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को न हो किसी प्रकार की असुविधा:- उपायुक्त…

■ महाशिवरात्रि के दिन वीआइपी सुविधा या आउट ऑफ टर्न दर्शन या जलार्पण करने की सुविधाओं पर रहेगा प्रतिबंध रहेगा….

Devghar: महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सुलभ व सुरक्षित जलार्पण को लेकर जलसार पार्क, शिवराम झा चौक, तिवारी चौक व मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ कतारबद्ध जलार्पण, शीघ्र दर्शनम व्यवस्था एवं क्राउड मैनजेमेंट को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई, पेयजल, बेहतर लाइटिंग के साथ होल्डिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक सुविधा और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि जलार्पण को आने वाले श्रद्धालु आसानी से सुगम व सुरक्षित जलार्पण कर अपने गंतव्य की ओर वापस लौटे।

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने निकलने वाली शिव बारात को लेकर के.के.एन स्टेडियम की जा रही तैयारियों के साथ शिवबारात रुटलाइन में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यस्थाओं व की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही रूटलाईन निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यथा- के0के0एन0 स्टेडियम, फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक, बजरंगी चौक व अन्य जगहों पर साजसज्जा के अलावा लाइटिंग के कार्य को और बेहतर करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया। आगे उन्होंने शिवबारात रुटलाइन में सड़कों के किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बेरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया, ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के रूप में निकलने वाली झाँकियों के भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि महाशिवरात्रि को लेकर जलार्पण रुटलाइन और शिवबारात रुटलाइन का चौबिस घंटे पहले निरीक्षण कर केबल के तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलिफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी श्री मुकेश कुमार, सहायक मंदिर प्रभारी श्री संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, कार्यरत एजेंसी की टीम आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 139 times!

Sharing this

Related posts