Ranchi: जेसीआई राँची ने लालपुर स्थित हरिओम टावर में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को किया। इस शिविर को नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से पूरा किया गया। शिविर में 40 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे महिला छात्राएं भी शामिल थी। 25 यूनिट रक्त का कुल संग्रह किया गया।
अध्यक्ष प्रतीक जैन ने साल के पहले रक्तदान शिविर की शुरुआत की। संस्था के अन्य सदस्यों और उनके परिचित ने भी रक्तदान दिया। जेसी प्रतीक जैन ने सभी को संदेश दिया की हमे नियमित तौर पर रक्तदान करना चाहिए इससे हमारे शरीर के अंदर का रक्त भी समय समय पर बदलता है और किसी को जरूरत के समय बोहोत काम आता है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।
इस शिविर का सफलता पूर्वक संचालन नितिन पोद्दार और साहित्य पवन ने किया और उनका साथ डायरेक्टर ब्लड किशन अग्रवाल, वीपी कम्युनिटी अभिषेक जैन, सेक्रेट्री सनी केडिया ने दिया। संस्था के अन्य सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया।
This post has already been read 2728 times!