रांची। गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है। विधायक ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने ससुर शिबू सोरेन , पिता अम्पा मुर्मू, मां, पति हेमंत सोरेन और दोनों बेटों निखिल और अंश के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि पिता एक नींव की तरह होते हैं, जो खुद अडिग खड़े रहकर हमारे सपनों की इमारत को ऊंचाइयां देते हैं। संघर्ष चाहे जितने भी हों, पिता की मौजूदगी हौसले की तरह साथ चलती है। आपका योगदान अनमोल है।
This post has already been read 1508 times!