रांची: सैमसंग की गैलेक्सी एस25 सीरीज़ नैचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता है, जिससे रोजमर्रा के काम पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गए हैं। अब उपभोक्ता साधारण बातचीत की तरह सवाल पूछ सकते हैं और सैमसंग गैलरी में कोई खास फोटो ढूंढ सकते हैं या फिर सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले फ़ॉन्ट का आकार बदल सकते हैं। इसके अलावा, वे गूगल जेमिनी को एक्टिव कर सकते हैं और साइड बटन दबाकर सैमसंग व गूगल ऐप्स के साथ-साथ स्पोटिफाई जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी सहज इस्तेमाल कर सकते हैं। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट और एमएक्स बिजनेस के प्रमुख टीएम रोह ने बताया कि भारत में गैलेक्सी एस25 के उपभोक्ताओं के लिए गूगल जेमिनी लाइव शुरुआत से ही हिंदी में उपलब्ध होगा। यह सैमसंग के लिए भारतीय बाजार के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि गूगल जेमिनी लाइव कोरियाई, अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एस25 के साथ शुरुआत में इन तीन भाषाओं में यह सुविधा दी जा रही है और भविष्य में इसे अन्य भाषाओं में भी विस्तारित किया जाएगा, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को एक बेहतर अनुभव मिलेगा। गूगल जेमिनी के साथ उपयोगकर्ता अपने गैलेक्सी एस25 स्मार्टफोन पर सैमसंग कैलेंडर, नोट्स, रिमाइंडर और घड़ी जैसी सैमसंग ऐप्स के अंदर भी कई कार्य कर सकते हैं। यह नया फीचर उपभोक्ताओं के लिए स्मार्टफोन के इस्तेमाल को पहले से अधिक सुविधाजनक और उन्नत बना देगा।
This post has already been read 93 times!