रिल्स कलाकारों की भीड़ में अपने आप को स्थापित करने में लगे हुए है कलाकार मुर्तुजा अंसारी

ओरमांझी: कौन कहता हैं कि सुदूरवर्ती गाँव के युवाओं पर कला की कमी होती है। कला की खुशबू तो कूट कूट कर भरी होती हैं लेकिन आवश्यकता है उसे निखारने की। आवश्यकता है मौका और मंच देने की। रामगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गाँव कुंदरू कला के मुर्तुजा अंसारी ने रील्स कलाकार के रूप में अपना केरियर बना रहे है। आज रामगढ़ प्रखंड के चत्तर पंचायत के स्थित हजारीबाग झील, कनारी झील में डायरेक्टर व कैमरा हसन भारती के निर्देश पर हिंदी और खोरठा गाना की शूटिंग की गई। शूटिंग में रील्स अभिनेता मुर्तुजा अंसारी और अभिनेत्री राजनंदी , प्रेरणा सिंह ने भूमिका निभाई। प्रदेशीय ये सच है पिया सब कहते हैं तूने मेरा दिल ले लिया, कबूतरी बोले कबूतर से प्रचलित है। वहीं रील्स कलाकार मुर्तुजा अंसारी एक गरीब परिवार का बेटा है। जिसका बचपन काफी अभावपूर्ण व संघर्ष में बीता। रील्स कलाकार मुर्तुजा अंसारी ने कहा कि यह मेरा बचपन से शौक था कि हम एक कलाकार बने। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। संघर्ष के बल पर आज बचपन की शौक को पूरा कर रहे हैं। इस प्रकार यह सिद्ध होता है कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होता, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होता। लगातार मेहनत करने के बाद आज सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा हेमंत सोरेन सरकार से अपील है कि हम लोगों जैसे कलाकार को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कोई कदम उठावे। जिससे कलाकारों की रोजी-रोटी चल सके। इन्होंने बताया कि फेसबुक में मुर्तुज अंसारी व इंस्टाग्राम युटुब में मुर्तुज भाई जान के नाम से प्रचलित है।

This post has already been read 55 times!

Sharing this

Related posts