राजेश्वर मध्य विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रांची: बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत राजेश्वर मध्य विद्यालय सिदरोल मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बाड़े पंचायत की मुखिया अनूपा उरांव, प्रधानाध्यापिका निलिमा एक्का और प्रबंध समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अवसर पर बच्चों ने परेड की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके उपरांत प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दौड़, रिले रेस सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अवसर पर मुख्य अतिथि अनूपा उरांव ने कहा कि खेल-कूद से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और संघर्ष करने भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा से अपनी पहचान बनाई है। आयोजन को सफल बनाने में सेकुंदा बखला, एमलिन कुजूर, निर्मला कच्छप, पुष्पा एक्का, संगीता तिर्की , नीलम, अनिता, सिस्टर बिमला धान, सिस्टर सुफिया, अजय अगुस्टीन, मनोज, अनुज, समिंद्र, रविंद्र सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

This post has already been read 983 times!

Sharing this

Related posts