स्वच्छता को अपने जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाए : रविंद्र कुमार

रांची। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का समापन बुधवार को गांधी जयंती पर ‘स्वच्छता दिवस’ के रूप में मनाते हुए किया गया। इस पूरे स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन के दौरान निगम क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, जलाशयों, सड़को, नालियों एवं अन्य स्थलों की साफ-सफाई, जन भागीदारी, सिविल सोसाइटीज एवं रांची नगर निगम के संयुक्त प्रयास से की गई, जिसमे कुल 26 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कड़ी में सफ़ाई मित्रों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच तथा उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर “सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह” का आयोजन रांची नगर निगम सभागार में किया गया। इस दौरान रांची नगर निगम क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रों, सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र तथा शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रशासक रविन्द्र कुमार के जरिये की गई। मौके पर उनके द्वारा कहा गया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है, लेकिन यह अंत नहीं है, बल्कि आने वाले समय में हम और भी बेहतर स्वच्छता रखने का प्रण ले और रांची शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। यदि शहर के सारे नागरिक मिलकर शहर को सुंदर बनाने में अपनी भागीदार निभाएगे, तभी ही हमारा शहर स्वच्छ बनेगा। सभी स्वच्छता को अपने जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाए, स्रोत पृथक्करण को बढ़ावा दे तथा गीला-सूखा कचड़ा अलग-अलग रखे।

This post has already been read 322 times!

Sharing this

Related posts