- यह निर्णय एससी-एसटी समाज के उत्थान एवं मजबूती के मार्ग में बाधक है: रमेश उरांव
ओरमांझी: बुधवार को ओरमांझी चौक पर भारत बन्द करने इंडिया गठबंधन के समर्थक रोड में उतरे।भारत बंद का समर्थन करते हुए झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज मुन्ना पतरा चकला ओरमांझी रांची सह झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासंघ के अध्यक्ष रमेश उरांव के नेतृत्व में राष्ट्रीय मार्ग 33 ब्लॉक चौक ओरमांझी के पास कई घंटे चक्का जाम किया गया। इस दौरान श्री उरांव ने कहा कि षड्यंत्र के तहत नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देशानुसार माननीय उच्च न्यायालय अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति के आरक्षण पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया । ST/SC का आरक्षण नीति को वर्गीकरण एवं क्रिमीलेयर लागू करने के निर्णय को लेकर जमकर विरोध दर्ज किया गया। और उरांव जी ने यह भी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इस निर्णय को वापस ले।और केंद्र सरकार से मांग किया गया कि शीघ्र एक अध्यादेश लाकर लोकसभा, राज्यसभा में प्रस्ताव लाकर कानून बनाकर नवी सूची में अंगीकृत करें। एवं इस दौरान कांग्रेंस, झामुमो नेताओं ने केन्द्र सरकार पर SC, ST के अपमान करने का आरोप लगाया।एव SC ST से खेलवाड़ करना बन्द करो, केन्द्र सरकार हाय – हाय SC ST का शोषण करना बन्द करो का नारा लगया गया ।
This post has already been read 949 times!