उर्दू के छात्रों की समस्याओं को दूर होने के बाद ही शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) एक बार फिर अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में है. दरअसल राज्य के होनहारों को अच्छी शिक्षा देने को लेकर सरकार ने बडे पैमाने पर शिक्षकों की नियक्ति की शुरुआत की थी. इस नियुक्ति का नाम सहायक आचार्य न नाम दिया गया और यह नियुक्ति लगभग 26001 पदों पर होनी है. लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इस विवादमुक्त करने में असफल नजर आ रहा है. नियुक्ति को लेकर हुए पिछले 31 जून की उर्दू भाषा की 4th पेपर प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को उल्टे सवाल दे दिए गए यानी की अभ्यर्थियों को जो सवाल मिले वह आउट ऑफ सिलेबस थे.दरअसल पेपर 4 के 23 भाषाओं में शामिल उर्दू के पेपर में सवाल पूरी तरह सिलेबस से नहीं था सब आउट ऑफ सिलेबस सवाल था. क्लास 6 से 8 की परीक्षा के परीक्षार्थियों ने इसको लेकर कर्मचारी चयन आयोग झारखंड कार्यालय में 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से मिलकर अपनी बातों को रखी. सबूत के तौर पर 60 सवाल भी अध्यक्ष को सौंपा.इस पर अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस मामले को लेकर परीक्षा बोर्ड और परीक्षा लेने वाली एजेंसी से बात की जाएगी आपकी सारी चीजों को ध्यान रखा जाएगा और आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएग. सभी छात्रों का कहना है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग उर्दू पेपर फोर का दोबारा परीक्षा ले यह पूरा मार्क्स छात्रों को दिया जाए.उर्दू विषय शिक्षक वाले छात्रों के साथ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग न्याय करें, जिससे कि हम लोगों का भरोसा झारखंड कर्मचारी आयोग पर बना रहे. इस मौके पर फरीदा गुलशन, अरशद हुसैन,अली रजा, हिफजूल समेत सैंकड़ो छात्र मौजूद थे।
This post has already been read 1190 times!