रांची: शनिवार को सहायक पुलिस कर्मी एवं उनके समर्थन में पहुँचे।जेबीकेएसएस के वरीय उपाध्यक्ष एवं छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो एवं अन्य साथी पर लाठीचार्ज किया गया जो कि गलत था जबकि अपना न्याय के लिए सहायक पुलिस के लिए सीएम आवास घेरने गए थे इसी बीच में झारखण्ड सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गई लाठी चार्ज किया गया जिसका घोर निंदा किया छात्र नेता युगेश चन्द्र भारती ने साथ साथ सरकार का विरोध में मशाल जुलूस एवं पुतला दहन भी किया दुलमी बाजार टांड एवं कुल्ही चौक में जिसमें दयमंती देवी, प्रियंका कुमारी, पप्पू कुमार, जतन महतो, आनंद केटियार,संतोष टीडवार, संजय महतो ,मुकेश टीडवार, मुराली महतो , सुधीर कुमार, कृष्णा कुमार, विकास राम महतो, अर्जुन महतो, दीपक दिवान, ओमप्रकाश मानकी, बहादुर ,प्रदीप , राजू , सुमन कुमार , सुजीत कुमार, रविकांत कुमार, महेश, पवन चित्तरंजन, राजकुमार मिथलेश अन्य उपस्थित थे।
This post has already been read 1709 times!