प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के विभिन्न विभागों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

रांची। कांग्रेस के विभिन्न विभागों और कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, डाटा एनालिसिस विभाग के अध्यक्ष शामिल थे। बैठक में राजेश ठाकुर ने सभी विभाग के अध्यक्षों को कई निर्देश दिये।
ठाकुर ने कहा कि सभी विभाग समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े हुए हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि उस समाज की समस्याओं से रूबरू हों ताकि इसे उचित पटल पर रखकर उन समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक विभाग बैठक आयोजित करे और इस बैठक में समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर सामाजिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करे। साथ ही सभी समस्याओं की सूची और उसके निदान का एक फोल्डर तैयार करें।
ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग के खिलाफ जितने भी निर्णय लिए गए हैं उसे बिंदुवार और स्पष्ट रूप से जनता के बीच रखें ताकि जनता इनके कारनामों को भूल न सके। ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उनके सलाहकारों द्वारा सामाजिक विषमता को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया गया। जनता इनके नब्ज को पहचान चुकी थी, जिसके कारण चुनाव में इन्हें मुंह की खानी पड़ी और इसका सिलसिला लगातार जारी है।

This post has already been read 1008 times!

Sharing this

Related posts