भारतीय क्रिकेट टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ

नयी दिल्ली: टी-20 विश्व कप जीतने के बाद गुरुवार सुबह विशेष विमान ‘चैंपियंस वर्ल्ड कप 24’ से स्वदेश पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचे और ट्रॉफी हाथ में लेकर बाहर आए। इसके बाद रोहित ने बड़ी संख्या में मौजूद फैन्स को ट्रॉफी दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की. इसके बाद जब क्रिकेट टीम आईटीसी मौर्या पहुंची तो वहां ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ढोल की थाप पर नाचते नजर आए. बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 जीतने के बाद सफर का आनंद लेते नजर आए विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम चक्रवात बैरल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। तूफान थमने के बाद टीम आज विशेष विमान से स्वदेश लौट आयी.
तूफान थमने के बाद टीम आज विशेष विमान से स्वदेश लौट आई. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार को इन खिलाड़ियों को उसी तरह सम्मान देने की जरूरत है जैसे 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को दिया गया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इन खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना चाहिए. सरनाईक के प्रस्ताव को अध्यक्ष ने तुरंत स्वीकार कर लिया और तदनुसार शर्मा, यादव, दुबे और जायसवाल को शुक्रवार को विधान भवन में सम्मानित किया जाएगा।

This post has already been read 4015 times!

Sharing this

Related posts