ओरमांझी प्रखंड कार्यालय में लगा एकदिवसीय लोक अदालत सह राजस्व संबंधी शिविर

ओरमांझी: प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सौजन्य से एक दिवसीय लोक अदालत सह राजस्व संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। एकदिवसीय लोक अदालत का आयोजन अंचल अधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन की अध्यक्षता में की गई।और लोक अदालत का संचालन उप निरीक्षक अशोक बड़ाइक ने की।वहीं लोक अदालत में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार,प्रखण्ड उप प्रमुख रिजवान अंसारी, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, विधायक के सलाहकार रमेश उरांव,सांसद प्रतिनिधि मानकी राजेंद्र शाही, भूमि राजस्व विभाग के विधायक प्रतिनिधि अब्दुल रशीद अंसारी शामिल हुए। सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत की शुरुआत की।जिसमें दर्जनों भूमि विवाद से संबंधित मामले आए।शिविर में कई मामलों का निपटारा किया गया।लोक अदालत में पहुंचे लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची कार्यालय की पीएलवी शीला तिग्गा और किरण कुमारी के द्वारा सहयोग किया गया। इस मौके पर कई रैयतों का ऑनलाइन रसीद निर्गत किया गया। लोक अदालत में खतियान उपलब्ध नहीं रहने और खतियान ऑनलाइन नहीं हो पाने के कारण जाति,आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत होने में कठिनाई होने की बात रखी गई। इस दौरान अंचल अधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन ने बताया कि सभी के गांव का खतियान आधा अधूरा ऑनलाइन किया गया है। जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
वहीं रिकॉर्ड रूम में खतियान का ट्रेस नहीं होने के कारण लोगों को खतियान उपलब्ध नहीं हो पा रहा।इन सभी समस्याओं को जिला के समक्ष रखने की बात बताया गया। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं को भी रैयतों ने लोक अदालत में रखा। मौके पर मुखिया सुनील उरांव,दीपक बड़ाइक,प्रेम नाथ मुंडा व सभी राजस्व कर्मचारी और रैयत मौजूद थे।

This post has already been read 1249 times!

Sharing this

Related posts