रांची। रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के समीप शनिवार रात तेज रफ्तार थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद डाला। इससे घटनास्थल पर ही दोनों युवक की मौत हो गई। मृतकों में गढ़वा के कांडी निवासी अनुज कुमार शाह (25) कांके के सीएमपीडीआई निवासी अंकुश कुमार (27) की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने थार गाड़ी और स्कूटी को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि स्कूटी सवार वहां से मुड़ रहे थे। इसी दौरान एसएसपी आवास की ओर से थार गाड़ी आयी और स्कूटी सवार को रौंद दिया। दोनों युवकों की मौत हो गई है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। थार गाड़ी सवार भागने में सफल रहा है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
This post has already been read 1158 times!