रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम चार घंटे से पूछताछ कर रही है। इस बीच रांची के मुख्यमंत्री आवास में झारखंड पर्यटक की दो बसें पहुंची हैं। बताया गया है कि सभी विधायकों को दूसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी है। हालांकि, अबतक विधायकों को दूसरे जगह शिफ्ट करने की किसी भी तरह अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री आवास के बाहर गोंदा थाना में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा लगातार कैंप कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास के आने वाले कांके रोड को दोनों तरफ से बैरिकेडिंग करके यातायात को रोक दिया गया है।
This post has already been read 1335 times!